पटना।
9वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक टीम इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को एन०सी०सी० भवन राजेन्द्र नगर, पटना में एन०सी०सी० कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के दौरान लगभग 480 एन०सी०सी० कैडेट्स को आपदा, आपदा के प्रकार, बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा तथा वज्रपात सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। फिर उन्हें अस्पताल-पूर्व चिकित्सा जैसे- रक्तश्राव नियंत्रण तकनीक, हृदयाघात व फेफड़ों को पुनर्जीवित करने की तकनीक- सी०पी०आर०, घायलों को एक जगह से दूसरे जगह सुरक्षित पहुंचाने के तरीकें आदि के बारे में डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया तथा इसका अभ्यास भी करवाया गया।
श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण के मद्देनजर 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० द्वारा बिहार और झारखण्ड राज्यों में प्रखण्ड स्तर तक समुदाय के लोगों के साथ-साथ सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों तथा छात्रों एवं एन०सी०सी० कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के विषयों पर लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसी भी आपदा में नुकसान न हो, इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आपदा प्रबंधन के विषयों पर जागरूक होना जरूरी है। इस दिशा में 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.