पटना -आपदा में धैर्य एवं सुझबुझ से काम लें, एक दूसरे की मदद करें : एन०डी०आर०एफ०

104
AD POST

पटना।

AD POST

9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, बिहटा की टीम ने शुक्रवार को टीम कमाण्डर सुरेश बिलुंग के नेतृत्व में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बगहा-2 प्रखण्ड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचरुखा (सिरिसिया) में छात्रों तथा अध्यापकों को आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। टीम कमाण्डर सुरेश बिलुंग ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी छात्रों तथा अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व वज्रपात सुरक्षा, सर्पदंश प्रबंधन तथा अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया। निरीक्षक सुरेश बिलुंग ने छात्रों को वज्रपात सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बारिश एवं वज्रपात के दौरान कभी भी पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए। टेलीफोन व बिजली के पोल तथा टेलीफोन व टेलीविजन टावर से दूर रहें। एक साथ कई लोग इकट्ठा न हो। यदि घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छुएं और उससे दूर रहें तथा बिजली से चलने वाले यंत्रों को बन्द कर दें। बारिश एवं वज्रपात के दौरान मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि स्कूल के अध्यापकों तथा बच्चों को आपदा प्रबंधन में इस प्रकार जागरूक एवं सक्षम बनाया जाए कि वे स्कूल परिसर में उत्पन्न किसी भी आपदा का कारगर ढंग से स्वयं मुकाबला कर सकें और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तत्पर तथा तैयार रहें। आपदा आये तो घबड़ाएं नहीं बल्कि धैर्य एवं सुझबुझ से काम लें। एक दूसरे की मदद करें। अफवाह पर न ध्यान दें और ना ही अफवाह फैलाएं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More