
पटना।

9वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बिहटा की एक टीम ने मंगलवार को पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बगहा प्रखण्ड में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में शिक्षकों तथा छात्रों को आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विद्यालय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया। एन०डी०आर०एफ० प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुरेश बिलुंग ने किया। प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी गई। फिर उन्हें अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया। तत्पश्चात इसका अभ्यास भी करवाया गया। वर्तमान में 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० की 02 टीमें बाढ़ के मद्देनजर पश्चिम चम्पारण (बेतिया) जिला में तैनात है।
श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० ने कहा कि आपदा के दौरान स्कूलों में जान-माल का नुकसान न हो, इसके लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण छात्रों व अध्यापकों को देना बहुत ही जरुरी है। वर्तमान में एन०डी०आर०एफ० की कुल 19 टीमें उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में बाढ़ के मद्देनजर राहत व बचाव ऑपेरशन के लिए तैनात है। समय-समय पर कुछ जिलों में एन०डी०आर०एफ० टीमों द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम तथा विद्यालय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ताकि आपदा के प्रति लोगों खासकर नवयुवकों के जागरूकता को बढ़ाया जा सके।
Comments are closed.