बिहटा (पटना) में स्थित 9 बटालियन एनडीआरएफ की एक टीम राज इंटर कॉलेज टेकारी, जिला- गया में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया। वर्तमान में राज इंटर कॉलेज टेकारी में जिला प्रशासन गया द्वारा कोरंटीन सेन्टर बनाया गया है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपायों को बखूबी समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
कोरेंटीन सेन्टर में रहने वाले लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग का वास्तविक महत्व एवं इसके पालन करने के बारे में भी समझाया गया। हाथों व उँगलियों की अच्छी तरह तथा बार-बार धुलाई करने के बारे में बताया गया। लोगों को फेस मास्क का इस्तेमाल करने के बारे में समझाया गया। यदि फेस मास्क न हो तो नाक और मुँह ढँकने के लिए गमछे का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस से डरे व घबड़ाये नहीं बल्कि सावधानी व समझदारी से इससे बचें और अपने परिवार व समाज के लोगों को बचाएं। कोरोना वायरस से निपटने में स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करें तथा मेडिकल टीमों को हरसंभव सहयोग करें।
इसके अलावे एनडीआरएफ के कार्मिकों ने बिहार शरीफ (नालन्दा), पटना, नवादा तथा सिवान जिलों में एरिया सैनिटाइजेशन का काम भी किया। मुंगेर में सदर बाजार जमालपुर में एनडीआरएफ टीम जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ कोरोना वायरस महामारी से निपटने में जुटी हुई है।
Comments are closed.