जमशेदपुर । सोनारी के रहने वाले ओड़िया पत्रिका सिहभूम के संपादक बादल भूईया की बेटी अन्या दास ने य़ू पी एस सी में 60 रैंक लाकर जमशेदपुर ही नही राज्य का नाम ऊचा किया है।वही बेटी का एक बार फिर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) घरो में बधाई देने वाला तांता लगा हुआ है।
अन्या के पिता बादल भूईया ओड़िसा से निकलने वाले ओड़िय़ा अखबारों में लिखते है इसके अलावे वे ओड़िया अखबार सिहभूम निकलाते है।वही अन्या की मां सीमा दास गृहिणी हैं। अन्या ने 2013 में राजेंद्र विद्यालय से साइंस में प्लस टू की पढ़ाई पूरी की, जबकि इसके बाद वह उच्चशिक्षा के लिए कटक चली गई। वहां रेवेंसा विश्वविद्यालय से अन्या ने 2016 में इंग्लिश लिटरेचर से ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की।
अन्या के पिता बादल भुईया ने बताया कि स्नातक करने के बाद उसने 2016 में ही यूपीएससी की परीक्षा दी और सफल हो गई। आमतौर पर पहले प्रयास में बहुत कम लोग ही यूपीएससी में सफल हो पाते हैं। रिजल्ट देखते ही उसे सहसा विश्वास नहीं हुआ, लेकिन सच है तो मानना पड़ा।
मालूम हो कि सोनारी निवासी अन्या दास ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पिछली बार 579 रैंक पाकर उर्तीण हुई थी ।फिलहाल वह बडौदा में आई आर पी एस में की ट्रेनिंग ले रही है।
Comments are closed.