JAMSHEDPUR -कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक 11-12 सितंबर को

116
समाज को एकजुट व देश के उत्थान पर होगी चर्चा
जमशेदपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक आगामी 11 व 12 सितंबर को सोनारी के चित्रगुप्त भवन में होगी, जिसमे देशभर के लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इनमे से झारखंड सहित बंगाल, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के 40-45 लोग अभीतक अपनी स्वीकृति दे चुके हैं. उक्त जानकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव ने आज चित्रगुप्त भवन (सोनारी) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि बैठक में समाज को एकजुट करने, देश की अर्थनीति, अपनी सभ्यता-परंपरा को कायम रखने सहित राजनीति में भागीदारी पर चर्चा होगी, साथ ही समाज हित मे कई प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. महासभा के आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र का आभार जताया जाएगा. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में झारखंड से सांसद जयंत सिन्हा (पूर्व केंद्रीय मंत्री), धनबाद के विधायक राज सिन्हा सहित बिहार के मंत्री नितिन नवीन, मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग सहित सम के कई प्रबुद्ध लोग शिरकत करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री अजय श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, कल्याणी शरण, राकेश मोहन सिन्हा, सुनील श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनूप रंजन, ज़िला महामंत्री श्याम बिहारी लाल, संजीव सिन्हा, शशांक शेखर भी मौजूद थे.
कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रभारियों का मनोनयन
जिलाध्यक्ष अनूप रंजन ने जानकारी दी कि इसके पूर्व जमशेदपुर के आतिथ्य में दो बार (वर्ष 2005 व 2009) में राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक हो चुकी है.  इस बार की बैठक भी ऐतिहासिक होगी. अतिथियों के आने, रहने सहित उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस हेतु वाहन, भोजन, आवास तथा उन्हें एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन से लाने-ले जाने के लिए लिए प्रभारियों का मनोनयन किया गया है.
ए के श्रीवास्तव अध्यक्ष व अजय बने आयोजन समिति के संयोजक
महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया.  इसके अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव व संयोजक अजय श्रीवास्तव बनाये गए हैं. साथ ही सह संयोजक के रूप में उज्ज्वल कुमार, प्रेम सिन्हा, प्रणव कुमार, राकेश मोहन सिन्हा, अनूप रंजन, प्रेम श्रीवास्तव, कल्याणी शरण, नीतीश प्रकाश, डॉ ए सी अखौरी, सुनील श्रीवास्तव, चंदन कु सिन्हा, हितेंद्र कुमार, आशीष सहाय को ज़िम्मा दिया गया है. कोषाध्यक्ष विजय वर्मा होंगे. इसके संरक्षक मंडल में आर के सिन्हा (आदित्यपुर), आर के सिन्हा (सी एच एरिया), अमितेश सहाय, सुबोध श्रीवास्तव, अभय सिन्हा व दीपक सिन्हा शामिल हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More