विजय सिंह (अहमदाबाद ,गांधीनगर से लौटकर)..बी.जे.एन.एन.ब्यूरो,, (जैसा हमने देखा)
गुजरात वासियों के लिए विकास ही मुख्य मुद्दा नजर आता है.अहमदाबाद और गुजरात की राजधानी गांधीनगर के दौरे के क्रम में हमने कई लोगों से बात की और मजे की बात यह कि हर व्यक्ति ने सिर्फ और सिर्फ विकास को ही प्रमुखता दी. शासन ,प्रशासन पर नरेंद्र मोदी की स्पष्ट पकड़ दिखी..देर रात तक लोग परिवार सहित बिंदास घूमते , आइस क्रीम ,कुल्फी का आंनद लेते दिखे. गुजरात दंगों के बारे में बात करने पर लोगों ने उसे एक हादसा बताया और कई आम मुश्लिम लोगों ने गुजरात में तनाव मुक्त जीवन की बात कही.कई लोगों ने गुजरात में आये भूकम्प के दौरान नरेंद्र मोदी (तब मुख्य्मंत्री नहीं)द्वारा किये गए राहत कार्यों का उल्लेख किया.
अहमदाबाद और गांधीनगर में लगे सभी होर्डिंग में मोदी और आडवाणी साथ साथ नजर आये. गांधीनगर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर भी होर्डिंग्स और पोस्टर में मोदी -आडवाणी के फोटो साथ लगे हैं.