जमशेदपुर। गुरुवार को नमन कार्यालय में वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रसेखर आज़ाद जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि l
कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित बृजभूषण सिंह ने कहा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी वीरता, साहस, शहादत की अद्भूत मिसाल है इनसे प्रेरित हो कर हजारों हजार युवा स्वाधीनता संग्राम में सम्मिलित हुए व अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि नमन परिवार ऐतिहासिक महापुरूषों व शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण व उनके संदेश को आत्मसात करने हेतु लोगों को खास कर युवा वर्ग को प्रोत्साहित करता रहा है और आगे भी अपने इस कार्य को सफलतापूर्वक करता रहेगा।
आज साकची स्थित कार्यालय में नमन परिवार द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनो के साथ मातृशक्ति व युवाओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही l
कार्यक्रम को समाजसेवी रामकेवल मिश्रा जी ने भी संबोधित किया। संचालन पप्पू राव व धन्यावाद ज्ञापन अमित पाठक ने किया
कार्यक्रम में शामिल हो कर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु असीम पाठक.,नरेंद्र सिंह निंदि, ब्यूटी तिवारी, सरबजीत सिंह,स्वाति मित्रा,अंजलि राव, एन पद्मा, काकुली मुखर्जी, पुतूल सिंह, नीना कालिंदी, आशा देवी, नवीन तिवारी, अशोक दास, प्रिंस सिंह राज पासवान, विकास, विभाष मजुमदार, दीपक सिंह,सागर चौबे, कौशिक, मनीष सिंह, विक्की तारवे, मोहन दास, शक्ति, बबलू राम,सूरज चौबे, कार्तिक जुमानी,पिंटो भीरभीरिया, नंद किशोर मुंडा,रंजीत सोनी, गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायीl
Comments are closed.