जमशेदपुर।
मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में आज रोजगार दिवस मनाया गयाI प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक ने पारूलिया पंचायत में उपस्थित होकर रोजगार दिवस के विषय में विस्तार रूप से जानकारी उपस्थित लोगों को दिया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सुविधानुसार योजनाओं का लाभ देने पर चर्चा किया गया एवं मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित त्रुटियों का निवारण किया गया। साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड बनाने का नया आवेदन प्राप्त किया गयाI पूर्व में जिन लोगों ने मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन दिए थे, उन लाभुकों को मुखिया के हाथों जॉब कार्ड प्रदान किया गयाI रोजगार दिवस के अवसर पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत के सभी कर्मचारी, रोजगार सेवक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.