जमशेदपुर।
रमजान के पाक महीने को देखते हुए आज मुसाबनी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक एवं मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा द्वारा मुसाबनी बाजार का निरीक्षण किया गया एवं कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीरता के बारे में उपस्थित आम लोगों को बताया गया। बीडीओ-सह-सीओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग ही बेहतर उपाय है, इसलिए अपने परिवार, समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें तथा कुछ भी समान बेचते समय मुह को हमेशा मास्क एवं अन्य कपडे से ढक कर रखे तथा अपने आप पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। कोई भी समस्या होती है या किसी भी परिस्थिति में वे नियंत्रण कक्ष में 06585275785 सूचना दे सकते हैं जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है , लोगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी, मुसाबनी ने अपील किया कि जिस प्रकार अब तक आप लोगों ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग किया है, उसी तरह रमजान के पाक महीने में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और सर्वे टीम को पूरी तरह से सहयोग करें जिससे प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को सफलता मिले। उन्होने अपील किया की लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए रमजान पर्व को मनाये। निरीक्षण के क्रम में जन वितरण प्रणाली दुकान की भी जांच की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि पीडीएस दुकान के संचालक ससमय दुकान को खोलते है और वितरण पंजी संधारित किया जा रहा है।
Comments are closed.