जमशेदपुर ।
मुसाबनी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रखंड में तीव्र गति से पूर्ण कराने के लिए प्रखंड द्वारा गठित टीम द्वारा तेंरेगा पंचायत में लाभुकों द्वारा बनाया जा रहा आवासों का निरीक्षण किया गया।
प्रखंड टीम द्वारा अध्यनिर्मित,निर्मित एवं अन्य आवासों का भौतिक निरीक्षण किया गया इस दौरान सभी लाभुकों से मिलकर आवासों को स-समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया। आवास को पूरा करने में हो रही परेशानी के बारे में लाभुकों ने टीम को बताया, जिसे टीम द्वारा नोट किया गया और उन्हे हर तरह से सामाग्री उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया।
जानकारी हो कि मंगलवार को मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास को तीव्र गति से पूर्ण करने के लिए प्रखंड स्तर से टीम गठन करने का आदेश दिया गया था। इसी आदेश के आलोक में प्रखंड टीम का गठन करके आज तेंरेगा पंचायत में बन रहे आवासों का भौतिक निरीक्षण किया गया। प्रखंड स्तर टीम में श्री प्रकाश पुरान, पंचायत सचिव श्री ताराचंद्र हांसदा, वार्ड सदस्य पोमा टुडू, तुरी देवगम,मृत्युजंय सिन्हा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.