मुम्बई व दिल्ली से आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत…

■ होम क्वारंटाइन नियमों के साथ चिकित्सकों की सलाह का अक्षरशः करें पालनः उपायुक्त....

107

===================
■ होम क्वारंटाइन नियमों के साथ चिकित्सकों की सलाह का अक्षरशः करें पालनः उपायुक्त….
===================
■ थर्मल स्कैनिंग के पश्चात सेनेटाइज्ड बस से श्रमिकों को भेजा गया अपने गृह जिला की ओर….
===================
■ बाहर से आये श्रमिकों व उनके परिजनों के लिए स्टेशन परिसर में ही फूड पैकेट व पेयजल की थी व्यवस्था…..
===================
■ मुम्बई से 1204 एवं दिल्ली से 1756 प्रवासी श्रमिकों का हुआ आगमन…..
====================
केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से मुम्बई व दिल्ली में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को आज स्पेशल ट्रैन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा सभी श्रमिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात बाहर से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सर्वप्रथम ट्रैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।
ज्ञात हो कि मुम्बई से कुल 1204 प्रवासी श्रमिकों में पलामू के 270, कोडरमा के 16, गढ़वा के 54, दुमका के 190, गिरिडीह के 22, धनबाद के 14, लातेहार के 17, पाकुड़ के 32, सिमडेगा के 28, हजारीबाग के 35, गोड्डा के 85, पश्चिम सिंहभूम के 29, पूर्वी सिंहभूम के 11, गुमला के 58, सरायकेला के 17, साहेबगंज के 14, खंूटी के 5, रांची के 30, लोहरदगा के 16, जामताड़ा के 18, बोकारो के 97, रामगढ़ के 28, चतरा के 14, देवघर के 68, अन्य 36 प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच कर स्वागत किया गया।
इसके अलावे दिल्ली से कुल 1756 प्रवासी श्रमिकों में गिरिडीह के 542, धनबाद के 65, बोकारो के 180, हजारीबाग के 104, रांची के 114, जमशेडपुर के 26, चाईबासा के 52, सिमडेगा के 54, कोडरमा के 59, पलामू के 92, गढ़वा के 50, चतरा के 29, दुमका के 48, गोड्डा के 128, साहेबगंज के 181 एवं देवघर के 32 श्रमिकों स्पेशल ट्रेन से जसीडीह स्टेशन लाया गया।
इस दौरान बाहर से आने वाले सभी मजदूरों के बीच नास्ता, पानी का वितरण करते हुए सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे मास्क का उपयोग कर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हीं हम इस कोरोना नामक महामारी को हराकर इस पर जीत हासिल कर सकते है। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए चिकित्सकीय परामर्श का अक्षरशः पालन करें एवं स्वस्थ व सुरक्षित रहें।
■ देवघर के आये सभी श्रमिकों को किया जायेगा होम क्वारंटाइनः- उपायुक्त…..
मुम्बई एवं दिल्ली से यहां आने वाले सभी मजदूरों एवं यहां के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती उपाय अपनाये गए हैं। इसलिए किसी भी व्यक्ति को घबराने या पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आने वाले सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने हेतु प्रयोग किये जाने वाले बसों को पूर्णतः सेनेटाइज्ड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है।
■ सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए हैं सभी कदम….
श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु वैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनात पूर्व से ही कि गई थी।
■ व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइज्ड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर….
श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए फूड पैकेट व पेयजल की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही कि गई थी। इसके अलावे बच्चों का स्वागत चॉकलेट और केक देकर किया गया। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड बसों में बैठाकर मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया। इससे पहले सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन का पैकेट, पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे रेलवे के अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री रवि आनंद, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री संदीप मीना, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिबियुस बारला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर, अंचलाधिकारी, देवघर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More