जमशेदपुर -मुख्यमंत्री ने कुल 867.97 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

90

जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिरसानगर के गुड़िया मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के तहत आज प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) अन्तर्गत बिरसानगर एवं बागुनहातु में आवास निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया… इस योजना के तहत बागुनहातु में 2480 फ्लैट का निर्माण होना है जिसका कुल लागत 162.20 करोड़ रुपए है तथा बिरसानगर में 9592 फ्लैट का निर्माण होना है जिसका कुल लागत 705.77 करोड़ रुपए है… इस योजना के तहत लाभुकों को केन्द्र सरकार की तरफ से 1.5 लाख रुपए तथा राज्य सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए सब्सिडी दी जाएगी… प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के पात्र वे लोग होंगे जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख या उससे कम है…इस योजना के लाभुकों का अपना घर भी नहीं होना चाहिए… इस योजना के तहत कुल 12072 फ्लैट का निर्माण होना है…

 सर पर छत हो हर गरीब का सपना होता है
माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि अपना छत हो… उस सपना को पूरा करने का प्रण माननीय प्रधानमंत्री ने लिया था…उन्होने देश को आश्वस्त किया कि 2022 तक एक नया भारत होगा जिस भारत में कोई गरीब बेघर नहीं होगा… उसी संकल्प को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में चाहे* शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण हर जगह बेघरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह निर्माण योजना का कार्य* तेजगति से चल रहा है… बिरसानगर में 24 महीने के अंदर ये निर्माण कार्य पूरा होगा तो बागुनहातु में निर्माण कार्य के लिए 18 महीने का लक्ष्य तय है… इस आवास योजना के तहत प्रति आवास लागत लगभग 7-8 लाख रुपए संभावित है…4.5 लाख रुपया बैंक उपलब्ध करायेगी जिसे 14 साल तक आप किश्त में दे सकते हैं

 सिर्फ घर नहीं सारी सुविधाएं देंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत जो भी आवास निर्माण होना है उसमें सामुदायिक आवश्यकताओं की सारी जरूरतें तो पूरी होंगी ही साथ ही एक-एक घर को पानी-बिजली कनेक्शन मिलेगा..जिनका राशन कार्ड होगा उनको फ्री गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा…सिर्फ जमशेदपुर में नहीं पूरे राज्य में इस योजना का विस्तार करते हुए हर जरूरतमंद को इसका लाभ पहुंचाना है… यह पहला राज्य है जहां लाभुकों को फ्री में चूल्हा और पहला फ्री रिफिलिंग की सुविधा दी जा रही है… नवंबर तक 14 लाख गैस चूल्हा बांटना है… 4 साल में 34 लाख घरों में गैस कन्केशन दिया… नवंबर तक 64 लाख घरों में गैस कनेक्शन पहुंच जाएगा… 4 लाख लोगों के पास पूर्व में गैस कनेक्शन है.. इस तरह नवंबर तक 68 लाख घरों में गैस कनेक्शन पहुंच जाएगा

 2020 तक हर शहरी क्षेत्र से खत्म होगी झोपड़पट्टी, चाहे देवघर, बोकारो, धनबाद हो या रांची हो
बस्तियों, झुग्गियों में रह रहे लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठे इस दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है… रांची के HEC क्षेत्र में झोपड़पट्टी में 25000 परिवार रहते हैं.. * *रांची में भी इसी योजना के तहत 25000 परिवारों के लिए आवास का निर्माण किया जाना *है… राज्य सरकार की इच्छा है *कि गरीब भी गरिमा की जिंदगी जिए… *

 सत्ता सेवा के लिए, राजनीति देश के विकास के लिए
हमारा उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करना है, हम शासन में शासन करने के लिए नहीं बल्कि सेवा करने के लिए आए हैं.. दूसरों के लिए जीना और देश के लिए समर्पित जीवन इसकी प्रेरणा हमें प्रधानमंत्री से मिलती है…हमारी सत्ता सेवा के लिए है और हमारी राजनीति देश के विकास के लिए
 उग्रवाद मुक्त-भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड
 जहां शांति होती है वहीं विकास होता है
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से वो लगातार वैसे बीहड़ एवं दुर्गम जगहों पर भी जाने से पीछे नहीं हटते जहां नेता जाना नहीं चाहते थे… * *गांव-गांव जाकर लोगों की समस्यायें सुनी और बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान किया… चाहे वो लातेहार का गारू प्रखंड हो, लोहरदगा का पेशरार या चाईबासा का गुदड़ी हो, सब जगह आज जमशेदपुर जैसा रोड बन गया है…हर घर में बिजली पहुंच रही है… पेशरार पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है… मार्च 2019 तक हर घर में बिजली होगा… 68 लाख परिवारों में से पूर्व में 38 लाख परिवारों को ही बिजली मिलती थी… हमारे 4 साल के शासन में 29 लाख परिवारों *को बिजली मिला और मार्च 2019 तक हर घर बिजली से रौशन होगी… *
 राजनीतिक पार्टियां करती रही हैं गुमराह
जल-जंगल जमीन के नाम पर राजनीतिक पार्टियां लोंगों को हमेशा से गुमराह करती रही हैं… वो नहीं चाहते कि लोगों के घर में बिजली पहुंचे..वो सोचते हैं कि सब टीवी देखकर जागरूक हो जाएगा तो वोट कैसे देगा…हमारी सरकार बिना *किसी भेदभाव के राज्य में विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है… *
 67 साल देश को लूटने वाले आज चिल्ला रहे
केन्द्र और राज्य की सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है… 2004-14 तक गठबंधन की सरकार ने सिर्फ घोटाला, भ्रष्टाचार किया… प्रधानमंत्री मोदी के अबतक के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है… जो 67 साल तक देश को लूटा वो माननीय प्रधानमंत्री पर हमला कर रहे… आज देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और ये इसलिए हो पा रहा है कि क्योंकि दोनों जगह स्थिर सरकार है…जहां स्थिरता होती है वहीं विकास होता है
 सिर्फ जमशेदपुर नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन
माननीय सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज का दिन सिर्फ जमशेदपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है… हर इंसान का आशा एक पक्के मकान का होता है… आज उसी आशा को पूरा करने के रास्त पर राज्य और केन्द्र की डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ रही है… हम सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर चलने वाले लोग हैं, हम किसी जाति को देखकर गैस कनेक्शन या मकान उपलब्ध नहीं करा रहे हैं…इसी योजना के तहत *केन्द्र और राज्य की सरकार मिलकर 2.5 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है *
⦁ सामुदायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर निर्माण-उपायुक्त*
* उपायुक्त श्री अमित कुमार ने कहा कि बहुत बड़ी परियोजना जमशेदपुर में* क्रिन्यावित की जा रही है… लगभग 868 करोड़ की ये परियोजना है इससे* 12072 गरीब लोगों के पक्के घर होने का सपना पूरा होगा… इसको लेकर जिला प्रशासन ने बस्तियों में कैंप लगाया था जिसपर नागरिकों का काफी सहयोग मिला है… इसी का परिणाम है कि इस कार्यक्रम में सबसे अधिक सहमति पत्र संकलित किए गए हैं… बिरसानगर में 54 एकड़ जमीन पर 9552 घरों का निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल लागत 705 करोड़ रुपए है तथा बागुनहातु क्षेत्र में 2480 घरों का निर्माण प्रस्तावित है जिसपर 162 करोड़ का खर्च आएगा…इस प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी सामुदायिक आवश्यकताओं को इसमें शामिल किया गया है यथा सिवरेज. पेयजल, ड्रेनेज, बिजली, खेल का मैदान भी शामिल है

इस अवसर पर दो विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. रंजू कुमारी तथा शशिशेखर सिंह को माननीय मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा…इस कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो, उपायुक्त  अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श् अनूप बिरथरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More