जमशेदपुर।
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज चुनाव आयोग द्वारा वीडियो संवाद के माध्यम से प्रदेश के 24 जिलों के उपायुक्त एवं चुनाव पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों के साथ ही ईवीएम एवं वीवी पैट संदर्भ में दिशा निर्देश दिया गये।
चुनाव आयोग द्वारा सभी जिलों के पदाधिकारियों को ससमय लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया। आयोग द्वारा जिले के पदाघिकरियों को निर्देश दिया गया कि समय रहते मतदान केन्द्र, सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार की समुचित तैयारी कर आयोग को इससे अवगत कराएं।
इस अवसर पर उपायुक्त सहित डीसीएलआर, मुख्य रूप से उपस्थित थे। गौरतलब है कि जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम का प्रशिक्षण एंव माॅक कराया गया है।
Comments are closed.