Jamshedpur Today News: सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की

178

जमशेदपुर। जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एन एच से सम्बन्धित विभिन्न मामलों पर बात की।सर्वप्रथम सांसद श्री महतो ने एन एच 33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य के संबंध में जानना चाहा। इस पर श्री गडकरी ने अपने सचिव से बात करने के बाद कहा की इसकी सारी प्रक्रिया है पूरी हो चुकी है और यथाशीघ्र इसका काम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा इस संबंध किसी प्रकार के विभागीय बाधा नहीं है। सांसद श्री महतो ने उन्हें स्मरण कराया की उनके द्वारा दो राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की बात कही गई थी । जिनमें से एक एन एच 33 पारडीह काली मंदिर से पटमदा -कटिंन – बांदवान -झीली मिली – खतड़ा होते हुए बांकुड़ा तक एन एच का निर्माण एवं बांदवान से झाड़ग्राम तक एनएच का निर्माण किया जाना था। इस पर श्री गडकरी ने उन्हें बताया कि वे इस परियोजना को भारतमाला परियोजना के तहत शामिल कराकर इसे पूर्ण कराएंगे ।
इसके अतिरिक्त चाईबासा से हाता -मुसाबनी -डुमरिया-आस्ति- गुड़ाबांधा-कोईमा होते हुए उड़ीसा के मुंबई चौकी एन एच 6 तक राष्ट्रीय राज निर्माण का भी उन्होंने स्मरण कराया। इस पर श्री गडकरी ने उन्हें इस संबंध में प्रधानमंत्री से एक बार पुनः स्मार पत्र सौंपने के लिए कहा । सांसद श्री महतो ने इसके अलावा बहरागोड़ा के झरिया मोड में कालियडिंगा चौक पर आए दिन होने वाली दुर्घटना एवं घाटशिला के फूलडूंगरी में अत्यधिक ट्राफिक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया। इस पर श्री गडकरी उन्हें आश्वस्त किया कि इन दोनों स्थानों के लिए पुनः सर्वे कराकर उचित समाधान निकाला जाएगा।
सांसद श्री महतो के साथ श्री गडकरी से मिलने वाले में बाकुड़ा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार एवं गिरीडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More