जमशेदपुर ।
शहर में ज्यों ज्यों मौसमी तापमान बढ़ रही है वैसे वैसे जमशेदपुर संसदीय सीट पर सियासी पारा भी सर चढ़कर बोल रहा है। वर्तमान सांसद और एनडीए के प्रत्याशी ýविद्युत वरण महतो के पक्ष में प्रचार के लिए भाजपा के फ़ायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर आएंगे। मंगलवार को पार्टी के दिल्ली कार्यालय ने कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए जमशेदपुर भाजपा संगठन को सूचित किया है। योगी आदित्यनाथ आगामी शुक्रवार (03 मई) को जमशेदपुर आएंगे। इस आशय की सूचना प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से पार्टी के लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने दी। देर शाम पार्टी की ओर से जारी बयान में अंकित ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए साढ़े तीन बजे का समय निर्धारित है। वे हेलीकॉप्टर से शहर पहुँचेंगे और भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में प्रचार कर लौट जाएंगे। बताया गया कि सम्भवतः वे बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments are closed.