विद्युत महतो है जनता की पहली पसंद – काल
आज भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विद्युत महतो के नामांकन समारोह के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरप्रीत सिंह काले अपने समर्थकों संग गाजें बाजे से साथ पहुँचे ।
उन्होंने कहा कि विद्युत महतो ने बहुत ही बेहतर कार्य किये है और इस बार रेकर्ड वोटों से जीत निश्चित है ।
उन्होंने कहा कि इस बार अपने कार्यों की बदोलत देश के प्रधानमंत्री जी ने विकाश की एक लम्बी लकीर खेच डाली है और पुरे विश्व में भारत वर्ष का डंका बजवाने का काम किया है ।
पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है ।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की है की वो अपना क़ीमती वोट कमल छाप में देवेन और विद्युत महतो को पुनः संसद में भेजें और नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मज़बूत करें ।
Comments are closed.