Mother’s Day:मदर्स डे पर देश भर में गूंज रही है अजीत अमन की एलबम मां
गीत के बोल ' मैया हो मैया ' गीत इंटरनेट पर खूब हो रहा है वायरल
जमशेदपुर : मदर्स डे पर झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन की एलबम मां लोगों को खूब भा रहे है। लोग इंटरनेट और मोबाइल पर शेयर कर एक दूसरे को मदर्स डे की बढ़ाई दे रहे है।
गाने के बोल मैया हो मैया मैया मेरी लोगों को खूब भा रहा है। मदर्स डे स्पेशल सांग के तहत मां एलबम को पिछले दिनों ही रिलीज किया गया है। गायक अजीत अमन ने बताया किa उनकी टीम समाज के हर वह मुद्दा समाज और आम जनों से जुड़ा है उसी पर एलबम गीत बना रहे है। ताकि समाज में एक अच्छा मैसेज जा सके। उन्होंने बताया कि इस एलबम हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों का साथ मिल रहा है।इसे बंगलौर में रह रहे घाटशिला के रहने वाले इंजिनियर अवनीश श्रीवास्तव ने प्रोड्यूस किया है। वहीं सूर्या सिंह हेंब्रम ने इसे डायरेक्ट किया है। उन्होने बताया कि एलबम गीत में खराब स्वास्थ्य के चलते हो रहीं नवजात शिशुओं की अपने मां जान बचाने की पुकार मार्मिक तरीके से दिखाया गया है।नौ माह से था इंतजार…, सिस्टम ने ले ली मेरी जान… क्या गलती थी मां.. इस तरह के बोल लोगों के इमोशनल करने पर मजबूर कर रही है। गायक अजीत अमन ने बताया कि गायक अजीत अमन ने बताया देश भर में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते हजारों शिशुओं की मौत असमय हो रही है। हम सभी को इस विषय पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। ताकि मां भारती का भविष्य सुरक्षित रह सके। साथ ही उन सभी माताओं की आंख में आंसू न आवे।
Comments are closed.