जमशेदपुर।एम जी एम अस्पताल की ओर से रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मिथिला संकीर्तन मण्डली, आदित्यपुर को उनके द्वारा इस कोरोना काल मे 151 यूनिट रक्त संग्रह कर एम जी एम को दान करने के उपलक्ष्य में संस्था के अध्यक्ष श रंजीत नारायण मिश्र के प्रतिनिधत्व में संस्था को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर त्रिलोक मिश्र, अशोक झा प्रेमी, सुमन कुमार झा एवम राजेश रंजन को उक्त महादान में उत्कृष्ठ योगदान हेतु प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.