जमशेदपुर।मिथिला संकीर्तन मंडली के तत्वाधान में संध्याकाल में मंडली के संस्थापक सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष चैनपुर, निवासी स्वर्गीय देवकांत मिश्र (88 ) जिनका स्वर्गवास दिनांक 16सितबंर को उनके निवास स्थल बर्मामाइंस में हो गया था, उनकी आत्मा के शांति के लिये 2 मिनट का मौन ब्रत रखकर प्राथना मिथिला संकीर्तन मंडली के हनुमान मंदिर रोड न0 10 में किया गया, मिथिला समाज के लिए स्वर्गीय मिश्र का निधन अपूरणीय क्षति है वे हमेशा मैथिल समाज के लोगों के दिल मे बस्ते रहेंगे ।
