मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया ने अपने 17वीं वर्षगांठ समारोह में किराना और लघु व मध्‍यम उद्यमों (एसएमई) के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई

105

किराना स्‍टोर्स और लघु व मध्‍यम उद्यमों के प्रति अपनी वचनबद्धता के
अनुरूप, भारत के सबसे बड़े थोकविक्रेता, मेट्रो कैश एंड कैरी ने अपने सुरक्षा साधनों को और
अधिक मजबूत बनाते हुए भारत में अपने 3 मिलियन ग्राहकों के लिए विशेष सेल शुरू किया
है। भारत में अपने 17 वर्षों के सफर के जरिए, मेट्रो स्‍वतंत्र व्‍यवसायों को समृद्ध बनाने
में अग्रणी रहा है। इसके ई-कॉमर्स एप्‍प को लॉन्‍च किया जाना इस दिशा में बढ़ाया गया
एक और कदम है। इस एप्‍प को लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान लॉन्‍च किया गया था,
जिसने ग्राहकों को सुरक्षित और आसान खरीदारी की सुविधा प्रदान की।
मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया को स्‍वयं पर गर्व है कि इसने अपने स्‍मार्ट किराना प्रोग्राम के
जरिए किराना इकोसिस्‍टम को मजबूत बनाया है। यह प्रोग्राम अपने तरह का विशिष्‍ट
प्रोग्राम है, जो किराना स्‍टोर्स को डिजिटलीकरण एवं आधुनिकीकरण समाधानों के जरिए
प्रतियोगिता के बीच टिके रहने में सक्षम बनाता है। आगे, यह ई-कॉमर्स एप्‍प कंपनी की इस
सोच की पुनर्पुष्टि करता है। इसके चलते किराना ग्राहकों के ऑर्डर्स की फ्रिक्‍वेंसी बढ़ी है,
क्‍योंकि अब ओम्‍नीचैनल शॉपिंग अनुभव चाह रहे हैं। इस एप्‍प के आ जाने से ग्राहकों
द्वारा अब अतिरिक्‍त रूप से तरह-तरह के ऐसे प्रोडक्‍ट्स व आइटम्‍स खरीदे जा रहे हैं
जिनके लिए उन्‍होंने पहले कभी ऑर्डर नहीं किया।

17वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में शुरू किया गया सेल, इस महामारी के दौरान
काफी राहत देने वाला है। इस सेल में होम अप्‍लायंसेज, खाद्य पदार्थ एवं ग्रोसरी,
इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, होम केयर और फैशन जैसी कई श्रेणियों में 70 प्रतिशत तक की भारी छूट
उपलब्‍ध है। अभूतपूव छूटों के साथ, मेट्रो ने सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया है और देश की
अपनी सभी 27 स्‍टोर्स में सबसे कठोर मानकों को अपनाया है। मेट्रो ने इस सेल को अपने
नये एप्‍प पर भी उपलब्‍ध कराया है, ताकि स्‍टोर्स में बहुत अधिक भीड़भाड़ न हो। यह
सेल 1 जुलाई, 2020 को शुरू हुआ और 16 अगस्‍त, 2020 तक चलेगा।
मेट्रो की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए, मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के प्रबंध
निदेशक व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री अरविंद मेदिरत्ता ने कहा, ''हम भारत में हमारे
सफल परिचालन का श्रेय, हमारे ग्राहकों और खासकर किराना ग्राहकों को देते हैं। इन 17
वर्षों में, हम टिकाऊ और लाभपूर्ण वृद्धि को आगे बढ़ाने के प्रति संकल्पित रहे हैं; और हम
हमारे ग्राहकों को उनकी आवश्‍यकतानुरूप समाधान, ऑफर्स, असॅर्टमेंट एवं सेवाएं उपलब्‍ध
कराने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। भारत में मेट्रो की शुरुआत के बाद से, हमने
'वोकल फॉर लोकल' का दमदार तरीके से प्रचार-प्रसार किया है और भारतीय ब्रांड्स को
समर्थन दिया है। हमारे स्‍टोर्स में बिकने वाले 99 प्रतिशत सामान 'मेड इन इंडिया' हैं।
स्‍थानीय समुदाय और किराना स्‍टोर्स पर हमारे समर्पित जोर के साथ, हमें विश्‍वास है कि
हम हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आत्‍मनिर्भर भारत के सपने को सच करने में प्रमुख
भूमिका निभायेंगे।''
उन्होंने आगे कहा, ''जब हम सर्वोत्तम छूट की पेशकश कर रहे हैं, उसी समय हमने अपने
स्टोरों पर कड़े सुरक्षा प्रक्रियाओं को लागू किया है और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सभी
स्टोरों में सख्त सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। हम यह सुनिश्चित करने में कोई
कसर नहीं छोड़ते हैं कि देश के किसी भी मेट्रो स्टोर पर खरीदारी करते समय हर ग्राहक पूरी
तरह सुरक्षित है।”

आकर्षक ऑफर्स
 मेट्रो के अपने ब्रांड्स जैसे फाइन लाइफ: 60% तक छूट
 वंडरशेफे प्रोडक्‍ट्स: 58% छूट
 4 बर्नर गैस्‍टॉप: 70% छूट
 हेयर एलईडी स्‍मार्ट टीवी (50”): 50% छूट
 बेडशीट्स पर बोगो (बाय वन गेट वन)
 प्‍यूमा जूते: 65% छूट
 कमोडिटी जैसे चावल, दाल आदि: 40% तक छूट
 जूस, डेयरी और प्रोसेस्‍ड फूड: 55% तक छूट
 पर्सनल केयर, डिटर्जेंट्स जैसे कि सफाई वाले उत्‍पाद,: 16 से 63%
 ड्राय फ्रुट: 76% तक छूट तथा और भी बहुत कुछ …

17वीं वर्षगांठ का सेल, सभी 27 मेट्रो स्‍टोर्स में 1 जुलाई को शुरू हुआ है और 16 अगस्‍त तक चलेगा
 आप मेट्रो होलसेल एप्‍प (आईओएस व एंड्रॉयड) पर भी सभी ऑफर्स व छूटों का लाभ ले सकते हैं
मेट्रो कैश एंड कैरी के बारे में
मेट्रो कैश एंड कैरी दुनिया भर के लगभग 150,000 कर्मचारियों के साथ 760 थोक बाजारों में 35 देशों में काम
करता है। वित्तीय वर्ष 2018/19 में इसने लगभग 848 मिलियन € की बिक्री की। मेट्रो कैश एंड कैरी खाद्य
और गैर-खाद्य वर्गीकरण के साथ एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय थोक कंपनी है जो होटल, रेस्तरां और कैटरर्स
(HoReCa) के साथ-साथ स्वतंत्र व्यापारियों की जरूरतों को पूरा करने में माहिर है। दुनिया भर में, मेट्रो के पास
24 मिलियन ग्राहक हैं, जो यह चुन सकते हैं कि बड़े प्रारूप वाले स्टोरों में से किसी एक में खरीदारी करें,
ऑनलाइन ऑर्डर करें और स्टोर पर अपनी खरीदारी एकत्र करें या उन्हें वितरित करें। इसके अलावा मेट्रो भी
डिजिटल समाधान के साथ उद्यमियों और स्वयं के व्यवसायों की प्रतिस्पर्धात्मकता का समर्थन करता है और
इस तरह खुदरा और आतिथ्य में सांस्कृतिक विविधता में योगदान देता है। मेट्रो कैश एंड कैरी ने 2003 में
भारतीय बाजार में प्रवेश किया। कंपनी वर्तमान में ब्रांड मेट्रो होलसेल के तहत सत्ताईस थोक वितरण केंद्रों का
संचालन करती है, जिसमें बैंगलोर में छह, हैदराबाद में चार, मुंबई और दिल्ली में दो-दो और कोलकाता, जयपुर में
एक-एक, शामिल हैं। जालंधर, ज़ीरकपुर, अमृतसर, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, लखनऊ, मेरठ, नासिक और
गाजियाबाद।
अधिक जानकारी के लिए, to www.METRO.co.in पर लॉग ऑन करें
मीडिया के सवालों के लिए, संपर्क करें: [email protected]

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More