वर्ष 2019/20 का आयव्यय पेश
आय मे 5100 प्रतिशत वृद्धि
सुनील सिंह, आर के सिंह फिर डायरेक्टर रीआप्वाइंट
जमशेदपुर
मजदूर पेपर्स लिमिटेड का वार्षिक आम सभा ए जी एम आज मंगलवार की सुबह माइकल जान सभागार मे सम्पन्न हुई।बैठक में बारी मेंशन बोर्ड के डायरेक्टर टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डायरेक्टर इंचार्ज नित्यानंद सिंह, बी के डिंडा, आर एन मिश्रा, सुनील सिंह उपस्थित थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20का आय व्यय का व्योरा पेश किया गया। वार्षिक आम सभा में डायरेक्टर आर रवि प्रसाद ने जानकारी दी की टीम के प्रयास से मजदूर पेपर्स लिमिटेड
के आय मे बढोतरी के बारे मे जानकारी दी।हाईकोर्ट के आदेश के बाद. बारी मेंशन के आय मे बढोत्तरी की गई है।प्रति शेयर आय 1.75 की ज
तुलना मे पिछले वित्तीय वर्ष मे 89 .92 रुपये हो गई है। बोर्ड इस प्रयास में है कि अपने पूंजी से ही बारी मेंशन के नया भवन बने।इस बार शेयर धारकों को टोकन एमाउंट के रुप में 700 रुपये की राशि दी गई। बारी मेंशन बोर्ड के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की टाटा वर्कर्स यूनियन नेता भास्कर राव ने काफी सराहना की।वार्षिक आम सभा में सभी ने वर्तमान टीम के डायरेक्टरो के कार्यों की सराहना की। इनके प्रयास से ही मजदूर पेपर्स लिमिटेड के आय संतोषजनक वृद्धि हुई है।बैठक में आर के सिंह और सुनील सिंह को फिर डायरेक्टर री एप्वाइंट किया गया।बैठक में चार्टेड एकाउंटेंट बी के गुप्ता, बैंकर समेत काफी संख्या में शेयर धारक उपस्थित थे।कोविड19के कारण इस बार ए जी एम विलंब से हुई।
Comments are closed.