जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की एक बैठक चुनाव संचालन समिति के संयोजक सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल के महामंत्री, चुनाव संचालन समिति के मंडल संयोजक एवं बूथ सह प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में सरयू राय ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कल शनिवार को जमशेदपुर लोकसभा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के नामांकन में सभी मंडल से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भागदारी सुनिश्चिम करने का आहवान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोर कमिटी के संयोजक मुकुल मिश्रा, सुर रंजन राय, दीपु सिंह, चुन्नू भूमिज, उमा शंकर सिंह, अमरेन्द्र पासवान, निसार अहमद, राकेश सिंह, सूरज नारायण, मनीष पाण्डेय, प्रदीप सिंह, प्रवीण सिंह, संजय तिवारी, राजकुमार साह, छोटेलाल सिंह, बुद्धेश्वर कर्मकार, बीरेन्द्र सिंह, के पी सिंह, पवन राय, महेन्द्र यादव, तनवीर अहसान, बीरेन तीऊ आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.