नई दिल्ली : लोक सभा चुनाव के बाद प्रधान मंत्री ने पहला बार रेडियो कार्यक्रम में मन की बात की उन्होने कहा लंबे समय के बाद आपसे बात हो रही है इतने दिनो से आपसे बात नही ही पाई इसका मुझे अफसोस है लेकिन दुबारा बात करने का मौका आपने दिया इसके लिये मै आपका शुक्र गुजार हुॅप्रधानमंत्री ने जल संकट से निपटारा पाने और वर्षा जल के संरक्षण को लेकर लोगो से तीन अनुरोध किये और कहा जिस तरह स्वच्छता आन्दोलन को आप लोगो ने जन आंदोलन बनाया उसी प्रकार जल संरक्षन को भी जन आदोलन बनायेदेश का कई हिस्सा जल संकट से जुझ रहा है और ये केवल गर्मियो मे ही नही बल्कि पुरे साल पानी की किल्लत रहती है जरूरी है अहम कदम उठाने ।जल की महत्ता को ध्यान मे रखते हुये देश मे नया जलशक्ति मंत्रालय बनाया गया है।जल संचय को लेकर मैने गा्रम प्रधानों को पत्र लिख दिया है और आप लोगो से ये तीन अनुरोध करता हुॅ किस्वच्छता को जिस प्रकार आप लोगो ने आंदोलन बनाया उसी प्रकार जल संरक्षण को भी जन आंदोलन बनायेजल संरक्षन के लिये सदियो पुरानी पांरपारिक तरीके अपनाये जा रहे है इन्हे अपनाये और आस पास के लोगो के साथ साझा करेजल संरक्षन के लिये काम कर रहे लोगो से जो जानकारी मिले उसे हैशअैग जनशक्ति जलशक्ति के साथ साक्षा करे ताकि उनका एक डाटाबेस तैयार किया जा सके ।
Comments are closed.