जमशेदपुर।
मानगो के जवाहरनगर के रोड नबंर 15 के नेचर पार्क के पास अविष्कार हाईट्स मॉल में मंगलवार को मेडरोग हेल्थ क्लिनिक और वैक्सिन सेटर का उदघाटन किया गया।इस सेटर मे तमाम प्रकार के रोगो का ईलाज किया जाएगा।और यहा पर उचित दर परदवाईया भी मिलेगी।इस क्लिनिक मे डा अश्वनी ,डा राजेश ,डा संगीता , डा ए लकड़ा, डा अरूण और डा शशी भूषण श्रीवास्तव बैठेगे।यहा पर बैठने वाले सारे डाक्टर स्पेलिस्ट होगे।यह क्लिनिक सुबह नौ बजे रात बजे तक आम लोगो के लिए खुला रहेगा। यहा पर पैथोलोजी जाच सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।जो बाजार के दरो से काफी किफायती होगी।
इस क्लिनिक के सबंध मे डा अश्वनी और निदेशक साफगुफ्ता यास्मीन ने सयुक्त रुप से बताया कि यहा पर मधुमेह और उससे सबंधित बीमारियो का उचित उपचार और निवारण किया जाएगा। उन्होने साथ ही कहा कि वैसे गरीब परिवार जिनके घरो में कोई लड़की को इस प्रकार का बीमारी हो वह यहा पर आसकता है उसकी यहा पर निशुल्क इलाज करा सकता है।
Comments are closed.