जमशेदपुर -मानवता के नाते शिविर का प्रचार ज्यादा से ज्यादा करें, जिससे हर जरूरतमंद को इस आयोजन का लाभ मिल सके- उपायुक्त
जमशेदपुर।
स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल दिव्यांग कल्याण शिविर में सरायकेला के रहने वाले युवा दिव्यांग जिन्हें शिविर से कृत्रिम पैर प्रदान किया गया और जो आज अपने पैरों पर खड़े थे। उपायुक्त अमित कुमार ने सरायकेला के दिव्यांग युवा से मलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। शिविर में हर उम्र के दिव्यांग लोगों को उनके जरूरत के आधार पर कृत्रिम अंग निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि सिदगोड़ा टाउन हॉल में आज से प्रारंभ हुए विशाल दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन आगामी 14 फरवरी तक निरंतर किया जाएगा। प्रतिदिन 8:00 से दोपहर 1:00 बजे के बीच जरूरतमंद यहां पर आकर नि:शुल्क अपनी आवश्यकता के अनुसार जयपुर फुट हियरिंग एड, कैलिपर्स इत्यादि प्राप्त कर सकेंगे। झारखण्ड सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा 10 दिवसीय शिविर में प्रतिदिन कम से कम 100 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का लक्ष्य है। सरकार दिव्यांग को स्वावलंबी बनाने के प्रति कृतसंकल्पित है। उसी क्रम में इस कोल्हान प्रमंडलीय शिविर का आयेाजन किया गया।
उपायुक्त ने मीडिया से अपील की कि वे मानवता के नाते इस शिविर का प्रचार खबरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा करें। जिससे हर जरूरतमंद को इस आयोजन का लाभ मिल सके।
Comments are closed.