जमशेदपुर।परसूडीह क्षेत्र के टाटानगर लोको कॉलोनी में मंगलवार की सूबह करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।म़ृतक महिला घर के आंगन की सफाई के दौरान नंगे तार में पाव सट जाने के कारण हादसे का शिकार हो गई।जानकारी अनुसार टाटा लोको कॉलोनी के रहनेवाली सिधू देवी प्रतिदीन की तरङ आज सूबह घर के आंगन को साफ कर रही थी। इसी दौरान उसका पैर उनके आंगन के जमीन में पड़ा बिजली का नंगा तार की चपेट में आ गया। बिजली तार के चपेट में आने के साथ ही वह महिला वहा बेहोश हो गई। उसके बाद परिवार के अन्य सदस्य़ो से उस माहिला को उठाकर एम जी एम अस्पताल लाया । जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने शव को कब्जा कर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया।
Comments are closed.