जमशेदपुर।
एस एस पी कार्यलय के प्रागंण में आज एक महिला ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान माहिला ने एस पी (सिटी) प्रभात कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाया ।वही घंटो के बाद हंगामा के बाद पीसीआर वैन उसे अपने साथ ले गई है।
दरअसल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भूईयाडीह के छायानगर की रहनेवाली पूजा कुमारी ने अपने पड़ोसी सुबोध मिश्रा और उनके खिलाफ छेड़खानी करने का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नही की । बल्कि उसे केश उठाने की घमकी दी जाने लगी। इसी बात की जानकारी देने माहिला पिछले कई दिनो से एस पी(सिटी) के पास आ रही थी । लेकिन एस पी (सिटी) से उसकी कोई मुलाकात नही हो रही थी। आज जब उस महिला का मुलाकात नही हो पाई तो उसका सब्र का बांध टुट गया । और वहा रोते हुए हंगामा करने लगी।इस दौरान उस महिला ने सिटी एस पी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वही हंगामा बढता देख उस महिला को पीसीआर वैन बैठाकर थाना ले जाया गया।
वही इस सबंध में एस पी (सिटी) ने कहा कि अभी तक उऩके पास ऐसा कोई मामला नही आया है।इसलिए इस मामले में कुछ नही कह सकते है।
Comments are closed.