Mahakumbh 2025: रांची,सियालदाह राजधानी सहित 30 ट्रेनें रहेंगी रद्द,हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस का बदला मार्ग, देखें लिस्ट
रेल खबर।
बगाल , बिहार, झारखंड के रेल य़ात्रियों जनवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली आने – जाने में परेशानी हो सकती है। क्योंकि प्रयागराज होकर चलने वाली कई ट्रेनों के रेलवे ने रद्द कर दिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल प्रयागराज संगम में कुंभ स्नान के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं। इस दौरान ट्रेनों के सुगम संचालन के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को 28 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इनमें बंगाल के सियालदह ,हावड़ा, झारखंड के रांची उड़ीसा के पुरी ,भुवनेश्वर सहित अन्य स्टेशनों से खुलने वाली यात्री ट्रेन शामिल है। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है।
SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा से जलियांवाला बाग ,वंदे भारत सहित 17 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव
रद्द होने वाली ट्रेनें
1. 12826 आनन्द विहार टर्मिनल –राँची एक्सप्रेस 29.01.25
2. 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 29.01.25एवं 30.01.25
3. 12260 बीकानेर –सियालदह दुरन्तों एक्सप्रेस 28.01.25
4. 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरन्तों एक्सप्रेस 29.01.25
5. 12313 सियालदह –नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 28.01.25 एवं29.01.25
6. 12282 नई दिल्ली- भुवनेश्वर दुरन्तों एक्सप्रेस 30.01.25
7. 20839 राँची –नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 29.01.25
8. 12259 सियालदह- बीकानेर दुरन्तों एक्सप्रेस 29.01.25
9. 12825 राँची- आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 30.01.25
10. 20840 नई दिल्ली- राँची राजधानी एक्सप्रेस 31.01.25
11. 12802 नई दिल्ली –पुरी एक्सप्रेस 30.01.25 एवं 04.02.25
12. 22307 हावड़ा बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30.01.25
13. 12815 पुरी आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27.01.25
14. 12311 हावड़ा –कालका एक्सप्रेस 26.01.25 एवं 31.01.25
15. 18309 सम्बलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 25.01.25
16. 12942 आसनसोल –भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस 30.01.25
17. 12307 हावड़ा –जोधपुर एक्सप्रेस 04.02.25
18 .12367 भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशीला एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01, 29.01.2025, 02.02 एवं 03.02.2025).
19 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 29.01, 30.01.2025, 03.02 एवं 04.02.2025)..
20.12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 26.01.2025). 21. 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01.2025). 22.22307 हावड़ा-बीकानेर सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 31.01.2025) 23. 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 02.02.2025). • 24. 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 26.01 एवं 31.01.2025).
25. 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01.2025 एवं 02.02.2025).
26. 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 29.01.2025).
27.22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथधाम देवघर एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 30.01.2025). •
28.12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01.2025).
29. 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01 2025 एवं 02.02.2025). •
30.15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 30.01.2025 एवं 04.02.2025). मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेन
SOUTH EASTERN RAILWAY:स्टील एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले चार पकड़ाये
मार्ग परिवर्तन होकर चलने वाली ट्रेन
12330 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 29.01.2025) तथा 12380 अमृतसर- सियालदह जलियाँवाला बाग एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 02.02.2025) अपनी यात्रा के वर्तमान मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन- मिर्जापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।
• 12329 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01.2025) अपनी यात्रा के वर्तमान मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी- जाखिम-उन्नाव-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।
12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 29.01, 30.01.2025, 03.02 एवं 04.02.2025) अपनी यात्रा के वर्तमान मार्ग प्रयागराज जंक्शन- मिर्जापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज रामबाग-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।
15743 बालुरघाट-बठिण्डा जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01 एवं 29.01.2025) तथा 15744 बठिण्डा जंक्शन-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 28.01.2025) दोनों दिशाओं में अपनी यात्रा के वर्तमान मार्ग वाराणसी- जफराबाद जंक्शन अयोध्या कैण्ट. बाराबंकी जंक्शन लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद जंक्शन-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।
समय बदल कर चलने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 29.01.2025) 6 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी यानी बीकानेर से रात 11.55 बजे के स्थान पर पुनर्निर्धारित समय सुबह 05.55 बजे रवाना होगी।
12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 30.01.2025) 4 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी यानी बीकानेर से सुबह 06.00 बजे के स्थान पर पुनर्निर्धारित समय सुबह 10.00 बजे रवाना होगी।
12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 03.02.2025) 6 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी यानी जोधपुर से रात 11.55 बजे के स्थान पर पुनर्निर्धारित समय सुबह 05.55 बजे रवाना होगी।