Mahakubh Spl Train:किऊल-प्रयागराज जं., बरौनी-झूसी तथा धनबाद-टुंडला के मध्य कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

0 271
AD POST

हाजीपुर।

श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में धनबाद और टुंडला, बरौनी-झूसी तथा किऊल और प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक-एक ट्रिप कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

1.गाड़ी संख्या 03697 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 15.02.2025 को धनबाद से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 09.00 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल दिनांक 16.02.2025 को टुंडला से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

AD POST

2.गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 19.02.2025 को किऊल से 11.00 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन-किऊल कुंभ स्पेशल दिनांक 19.02.2025 को प्रयागराज जंक्शन से 22.35 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे किऊल पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

3.गाड़ी संख्या 05207 बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 22.02.2025 को बरौनी से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 05.30 बजे झूसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05208 झूसी-बरौनी कुंभ स्पेशल दिनांक 23.02.2025 को झूसी से 08.00 बजे खुलकर 21.15 बजे बरौनी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बछवारा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

12:55