Madhubani Today News :पुलिस द्वारा निकाली गई सहभागिता मोटर साइकिल रैली, आमजनों से संपर्क बढ़ाना उद्देश्य: DM

250

अजय धारी सिंह

मधुबनी: जिले की पुलिस के द्वारा आमजनों से संपर्क बढ़ाने के लिए मधुबनी पुलिस लाइन से सहभागिता मोटर साइकिल रैली निकाली गई। जिलाधिकारी ने कहा की इस कार्यक्रम से पब्लिक व पुलिस के बीच की दूरी कम होगी। एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे।

रैली को झंडा दिखाने के बाद मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की जन सहभागिता कार्यक्रम में पुलिस एवं जनता के बीच संवाद स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है। मोटरसाइकिल रैली में शामिल प्रत्येक टीम के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा आमजनों की समस्याओं को सुन कर वरीय पदाधिकारियों को उससे अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम से पब्लिक व पुलिस के बीच की दूरी कम होगी। एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे और उनके बीच संवादहीनता नही बने ऐसा प्रयास किया जायेगा।

मधुबनी एसपी सुशील कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मौके पर सुशील कुमार ने बताया कि आम लोगों तक पुलिस की पहुंच सरल बनाने हेतु पूरे राज्य भर में बिहार पुलिस द्वारा बिहार पुलिस जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांवों पिछड़े इलाकों, आदिवासी टोलों, मुख्य स्थानों आदि में पुलिस पहुंचकर संपर्क बढ़ाने सहित जनसंवाद किया जाएगा। साथ ही पुलिस द्वारा रिस्पॉन्स टीम से संपर्क बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा।

सहभागिता रैली 20 फरवरी से 26 तक अलग अलग जगहों में जाएगी। वहीं इसी क्रम में जिले के मधुबनी और जयनगर थाना सहित कई थाने के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर पैंथर पुलिस के सदर डीएसपी राजीव कुमार, टाउन डीएसपी प्रभाकारी तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More