अजय धारी सिंह
मधुबनी: मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में श्रीरामपुर एसएसबी के नाका दल ने मंगलवार को ललमनियां ओपी क्षेत्र के भेलहा में एक बाइक सवार तस्कर को नारकोटिक्स श्रेणी की प्रतिबंधित दवा नेफ्रोवेट -10 की 3000 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान ओपी क्षेत्र के घोड़मोहना के रोमंतू कुमार रोजन उर्फ लंबू के रूप में हुई. एसएसबी ने बरामद प्रतिबंधित दवा तथा तस्करी में प्रयुक्त बीआर 32ए एफ 7967 नंबर की होण्डा बाइक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को एसएसबी ने ललमनियां पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि खुटौना बाजार की एक दवा दुकान से उक्त दवा ली थी और वह इसे नेपाल में किसी ठिकाने पर पहुँचाने जा रहा था. बताते हैं कि नेफ्रोवेट जैसी नशीली दवाओं की नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी माँग है. भारत में ये प्रतिबंधित दवाएं रजिस्टर्ड मेडिकल पैक्टिशनर के पुर्जे पर ही बेचे जाने की इजाजत है. आपको बता दें कि आये दिन भारत-नेपाल सीमा पर शराब के साथ-साथ कई प्रकार के समान की तस्करी करते लोग पकड़े जाते रहे हैं.
Comments are closed.