Madhubani News :अंजुमन इत्तेहाद ए मिल्लत ने कोरोना वॉरियर्स अवाॅर्ड से कई लोगो को सम्मानित किया

326

Madhubani

अंजुमन इत्तेहाद मिल्लत बड़ा बाजार मधुबनी के आयोजन में कोबिड 19 की महामारी पूरी दुनिया में छाई हुई थी ऐसी विपरीत परिस्थिति में अपने जान की परवाह किए बिना आमजनों की सेवा में मधुबनी के कई सामाजिक संगठन समाजसेवी बुद्धिजीवी पुलिसकर्मी डॉक्टर्स लोगों ने कोरोना योद्धा के रूप में बड़ी संख्या में बढ़ चढ़ कर लोगों ने उस वक्त सेवा देने में आगे आए थे और जरुरतमंद की मदद की थी वैसे बड़ी संख्या में लोगों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन उस वक्त किया इन ही कोरोना योद्धा का चैन अंजुमन इत्तेहाद ए मिल्लत मधुबनी ने अपनी सूझ बूझ से आप को कोरोना वॉरियर्स ऐवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है आज दिनांक 23/2/2022 को दिन के 3 बजे अस्थान D G Hotal में अंजुमन द्वार चयनीत लोगों को पूर्व गृह राज्य मंत्री डॉक्टर शकील अहमद साहब और पूर्व विधायिका श्रीमती भावना झां के द्वारा उन सभी कोरोनायोद्धा को सम्मानित किया गया अंजुमन के संयोजक अमानुल्लाह खान उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जो अपनी जान पर खेल कर औरों को सेवा दिया और लोगों की जान बचाई इस तरह की महामारी में हमेशा लोगों की सेवा देनी चाहिए । चयनित कोरोनायोद्धा के नाम इस प्रकार है डॉ प्रकाश नायक, मोहम्मद इंतियाज नूरानी ,डॉ वसीम अंजुम, बिमल किशोर जयसवाल, डॉ नीरज कुमार झा,पूर्व चेयरमैन सुनैना देवी, डॉ सरफराज आलम, श्री निर्मल राय, रेहाना खातून वार्ड काउंसलर वार्ड नं (१०) राम भरोस चौधरी मुखिया,राहुल जैसवाल, मोहम्मद सिकंदर, पंकज कारक, कैलाश भरद्वाज, अमित महासेठ, रवि कुमार राउत, शाहिद हुसैन, अजय धारी सिंह, नलिनी रंजन झा(रूपन झा) अभिजीत सिंह, जमील अंसारी, महताब आलम, महताब सिद्दीकी , इस्मतुल्लाह उर्फ गुलाब, मोजककीर खान जालवी , मोहमद, रियासत अली के एलावा कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया है इस समारोह में डॉ शकील अहमद साहब सभी सम्मानित लोगों का हौसला अफजाई किया और अंजुमन के लोगों को धन्यवाद दिया उन्हें कहा समाज के अंदर इस तरह का काम करने वाले को सम्मानित करना चाहिए मौके पर समीतुल्लाह खान उर्फ झुन्न खान, गुलाम मोहम्मद अंसारी, टेक नाथ पाठक, समीउल्लाह अंसारी , कैसर इकबाल मिंटू, अजय प्रसाद, बैजू यादव, अब्दुल्ला खान, हाजी रेहान आलम, शोहराब आलम , परवेज हसन दानिश , रिजवान हसन रूमी, रौशन कुमार, राजू प्रसाद, उमेश चंद्र दिलराज, चांद बाबू, मोहम्मद हारुन , के इलावा बहुत से अंजुमन के साथी मौजूद थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन इत्तेहाद ए मिल्लत के संयोजक अमानुल्लाह खान ने किया और बधाई दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More