Madhubani News : जलेबी खरीदने को लेकर विवाद में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने 36 घंटें में पकड़ा. ये था पूरा मामला….

215

अजयधारी सिंह

मधुबनी: मधेपुर प्रखंड के भेजा मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के दलदल गाँव में बीते 19 जून रविवार रात को जलेबी खरीदने को लेकर उत्पन्न हुई विवाद में लाठी से मार कर एक 22वर्षीय युवक की हत्या कर देने के मामले थाना क्षेत्र के दलदल गाँव में बीते 19 जून रविवार रात को जलेबी खरीदने को लेकर उत्पन्न हुई विवाद में लाठी से मार कर एक 22वर्षीय युवक की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने महज 36 घंटे में सफलता हासिल की है. इस हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड हत्यारोपी 55 वर्षीय जगदीश महतो को गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी आशीष आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी आरोपी को पकड़ने की जानकारी.

झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने मधेपुर थाने पर प्रेस कांफ्रेंस कर घटना के बारे में मंगलवार को जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि 19 जून रविवार रात आठ बजे दलदल गाँव निवासी मो० सलीम का 22 वर्षीय पुत्र मो० नसीम आलम की लाठी मार कर हत्या दी गई थी. मामले में मृतक नसीम के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में संजीत कुमार महतो एवं जगदीश महतो के अलावे 6 लोगों को नामजद किया गया था. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के बाद से हत्या में काफी तनाव का माहौल बना हुआ था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपी जगदीश महतो द्वारा अपने पुत्र सहित अन्य लोगों को लाठी से मृतक नसीम को पीटने के लिए उकसाया गया था. जिसके बाद ही वहाँ मौजूद जगदीश महतो के 23 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार महतो, 40 वर्षय रमेश महतो, 35 वर्षीय सुनील महतो, 30 वर्षीय प्रेमता देवी पति सुनील महतो एवं 43 वर्षीय दाय सुंदर देवी ने लाठी-डंडे से नसीम की पिटाई की गई थी. उन्होंने बताया कि धराए आरोपी गाँव के ही आम के बगीचे में अपना भेषभूषा बदल कर छुपे हुए थे.

क्या है जलेबी वाली घटना?

मालूम हो कि रविवार की रात करीब 8 बजे बच्चों के बीच गाँव के ही दुकान से जलेवी खरीदने को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं से बात बढ़कर मारपीट तक पहुँच गयी थी. घटना में 14 वर्षीय नसीम लाठी की चोट खाकर गिर गया और दर्द से कराहने लगा. जख्मी नसीम को लेकर उसके पिता एक ग्रामीण चिकित्सक के यहाँ पहुँचे. जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद गाँव में दोनों पक्षों के लोगों के बीच उत्पन्न हुए तनाव को शांत करा कर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भिजवाया गया था. धराए आरोपी की गिरफ्तारी करने गए टीम में पुलिस इंस्पेक्टर महफूज आलम, भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, एएसआई उमेश पांडेय सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

पाँच भाईयों में दूसरे नंबर का पुत्र मो० नसीम नीट परीक्षा की कर रहा था तैयारी.

मृतक के पिता ने बताया कि मो० नसीम पाँच भाईयों में दूसरे नंबर का पुत्र था. वह जुलाई महीने में होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह आइएससी प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद दरभंगा में रहकर पढ़ाई करता था और इन दिनों छुट्टियों में गाँव आया हुआ था. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर लिए जाने का आश्वासन देकर अधिकारियों ने उग्र लोगों को शांत करवाया था. हालाँकि इधर दलदल गाँव में स्थिति सामान्य होने तक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी. आपको बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने से गाँव में तनाव के माहौल में नरमी आयी है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More