Madhubani News :पांच दिनों के अंदर डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

अंतरजिला गिरोह का मास्टरमाइंड के विरुद्ध बिहार के बाहर भी कई थानों में दर्ज हैं दर्जनों कांड।

159

अजय धारी सिंह

मधुबनी: झंझारपुर आरएसओपी थाना क्षेत्र के बेहट उत्तरी वार्ड 5 में 29 नवंबर को हुए डकैती कांड का उद्भेदन झंझारपुर पुलिस ने महज पांच दिन के अंदर कर लिया। इस डकैती की घटना को अंतर जिला के अपराधियों की गिरोह ने दिया था अंजाम। डकैती कांड में शामिल अंतरजिला गिरोह का मास्टरमाइंड सदस्य पकड़ाया। अपराधी के घर से सऊदी अरब के रुपया सहित डकैती के कई सामान बरामद हुए।

नालंदा और नवादा से हुई गिरफ्तारी, लूटी गई कई आभूषण और अन्य सामान बरामद।

झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने शनिवार देर शाम आरएस ओपी थाना पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरोह के एक अपराधी को नालंदा से झंझारपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जबकि 2 अपराधी मुकेश और दिवाकर को नवादा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवादा में भी इसी टीम ने 16 नवंबर को डकैती की घटना को अंजाम दिया था। मूलतः बिहार शरीफ का वासी और इस कांड का मास्टरमाइंड अपराधी अभी झंझारपुर अनुमंडल के अररिया ओपी थाना क्षेत्र के चिरकुट्टा में घर बनाकर रह रहा है। उसके काम करने का तरीका यही रहा है और इस तरह से कई जिले में उसने डकैती की है। उसके नाम से विभिन्न थाने में 20-25 कांड दर्ज हैं। उसके घर से पुलिस ने भारी मात्रा में लूटी गई कई आभूषण और अन्य सामान बरामद की है।

स्वीकारोक्ति बयान में प्लान बताया जप्त समान में सऊदी अरब का रुपया भी।

गिरफ्त में आये अपराधी आर्यन कुमार उर्फ मुंन्ना ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि 28 नवंबर को 10 बजे रात में सभी छह लोग उपकारा के पीछे एक गाछी में इकट्ठा हुए थे। रात गहराने के बाद घर में घुसे। तीन के पास देशी कट्टा था, दो के पास चाकू और एक के पास रॉड खंती थी। सभी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। मास्टरमाइंड के यहां से जप्त किए सामानों में 9 आधार कार्ड के अलावा,3 वोटर आईडी,1 पैन कार्ड, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पासबुक, सिम कार्ड, सऊदी अरब के दो करेंसी, कैमरा, छोटा मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण आदि बरामद किया गया है।

गुप्तचर और तकनीकी शाखा की मदद से की गई गिरोह की पहचान।

मधुबनी एसपी सुशील कुमार के द्वारा एसडीपीओ झंझारपुर के नेतृत्व में गठित की गई टीम में सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम, झंझारपुर से एसएचओ रशिद परवेज, आरएस ओपी एसएचओ पुरुषोत्तम कुमार, भैरवस्थान एसएचओ रूपक कुमार अम्बुज, अररिया ओपी एएचओ बलवंत कुमार के अलावा तकनीकी शाखा मधुबनी को शामिल किया गया था। एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि गुप्तचर और तकनीकी शाखा की मदद से गिरोह की पहचान की गई है। उन्होंने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी के प्रयास की सराहना की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More