MADHUBANI NEWS :सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, एसडीपीओ नेहा कुमारी ने की पुष्टि
अजय धारी सिंह
मधुबनी: एक सप्ताह पूर्व हरलाखी थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक संत राय से 2 लाख 45 हजार की लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी शुभाष यादव के रूप में किया गया है। ज्ञात हो की विगत 20 अप्रैल को स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी सीएसपी संचालक संत राय के साथ बेनीपट्टी कौआहा धपहरटोल के निकट दिन दहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दो लाख 45 हजार रुपये लुट कर फरार हो गया थे।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway Irctc : जामताड़ा में गंगासागर सहित 8 ट्रेनो को ठहराव की मिली अनुमति, जानिए कौन -कौन सी ट्रेन कब से रुकेगी
सीएसपी लूट कांड का डीएसपी ने किया उदभेदन
शनिवार को बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने प्रेसवार्ता कर सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार करने की पुष्टि किया। घटना में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठीत एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अनोज कुमार व खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने अपराधी के पास से लुटे गए बैग में भी रखे तीस हजार रुपये, सीएसपी ग्राहकों की 10 पासबुक, एक आधार कार्ड समेत देशी कट्टा में उपयोग होने वाली दो मैंगजिन भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर शराब और गांजा से जुड़ा हरलाखी थाना में 2 और कलुआही थाना में 1 कांड दर्ज है।
इसे भी पढ़ें :-South East Railway :वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पहुंचा संतरागाछी,आज से ट्रायल रन शुरू
कैसे और कब हुई थी घटना
घटना के दिन पीड़ित सीएसपी संचालक बरही गांव निवासी संत कुमार रॉय के बयान के अनुसार पीएनबी बैंक उमगांव ब्रांच से करीब साढ़े तीन बजे पैसा निकासी कर वापस अपने गांव बरही स्थित सीएसपी पर लौट रहे हैं थे। इसी क्रम में पीछा करते हुए एक बाइक सवार दो की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित कौआहा गांव के समीप घेर लिया। फिर एक अपराधियों ने पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे अपराधी ने मारपीट कर पीठ पर टंगे बैग, जेब में रखे दो मोबाइल फोन, बाइक की चाभी छीनकर फरार हो गए। उक्त बैग में दो लाख पैंतालीस हजार रुपये समेत चेकबुक व ग्राहकों के बैंक खाता रखा हुआ था। आपको बता दें की साढ़े तीन वर्ष पूर्व भी इसी जगह सीएसपी संचालक संत रॉय से अपराधियों ने दो लाख पच्चीस हजार रुपये लूट लिए थे।
इसे भी पढ़ें :-Jharkhand :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड की जनता के लिए पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया।
जल्द ही अन्य अपराधियों की भी होगी गिरफ्तारी: डीएसपी नेहा कुमारी
डीएसपी नेहा ने ने दावा किया किया गया है कि मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए टेक्निकल टीम के मदद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। विदित हो हो कि विगत 20 अप्रैल को स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी सीएसपी संचालक संत राय के साथ उस समय घटना हुई जब वे उमगांव पीएनबी बैंक से दो लाख 43 हजार रुपये निकासी कर सीएसपी शाखा लौट रहे थे। वही प्रेसवार्ता में हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, एसआई आदित्य कुमार, एएसआई अबूल कलाम, आरपी प्रसाद, ध्यानी पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Comments are closed.