अजय धारी सिंह
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में हत्या जैसे संगीन
वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा कोई माह
नहीं गुजरता है, जिसमें जिले के किसी न किसी थाना
क्षेत्र में हत्या की घटना घटित नहीं होती है. ताजा
मामला जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र से आया है, जहाँ
हत्थापुर परसा गाँव के सड़क किनारे दुकानदार की
शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गया.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मढिया गाँव निवासी
26 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रूप में किया गया है. घटना
की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मढिया गाँव के
ग्रामीण सहित बासोपट्टी थाना पुलिस को दी गयी.
घटना की सूचना मिलते ही बसोपट्टी थाना पुलिस मौके
पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. ग्रामीणों ने
बताया कि युवक गाँव में भोज खाकर जब अपने
दुकान पर जा रहा था. उसी समय अपराधियों ने सड़क
पर युवक को घेर कर हत्या कर दिया और शव को
सड़क के किनारे खेत में फेक दिया.
परिजनों व ग्रामीणों ने बताया युवक होटल चला रहा
था. इधर लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि किसी
कारणवश दुश्मनी से हत्या कर दी गई होगी. मृतक के
परिजन ने हत्या की अशंका जताई है. घटना के बाद
परिजनों का हो रहा रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के
बाद गाँव में मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की निंदा
करते हुए स्थानीय लोगों ने कांड का जल्द उद्धवेदन
करने का मांग पुलिस प्रशासन से किया है. इस बावत
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव
को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की
जाँच-पड़ताल में जुट गयी है.
Comments are closed.