MADHUBANI NEWS : गैस सिलेंडर लीक होने से पांच लोग झुलसे, स्थिति गंभीर

286
AD POST

 

अजय धारी सिंह

मधुबनी: लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लछमिनियां पंचायत के कटहा गांव में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गैस सिलेंडर लीक होने से 30 वर्षीय रविन्द्र चौधरी सहित पांच व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गये। जबकि रविन्द्र चौधरी के 6 महीना के दूध मुहां पुत्र आर्यन इलाज के लिए दरभंगा जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।

AD POST

स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के लदनीयां प्रखंड अंतर्गत कटहा गांव में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गैस सिलेंडर रिसाव से घर में आग लग गई। इस घटना में पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक मासूम की रास्ते में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चाय नाश्ता बनाते समय गैस में रिसाव हो गई। देखते ही देखते गैस पूरे घर में फ़ैल गया और आग लग गई। घटना के फौरन बाद घर के सभी लोग जान बचाने के लिए बाहर के तरफ भागे। मौके पर बचाव के लिए आस परोस के लोगों पहूंचें। वही फायरब्रिगेड की टीम को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर फायरब्रिगेड की टीम ने पहूंच कर आग पर नियंत्रण को लेकर प्रयास किया। तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका। बताया जा रहा है की हादसे के समय घर में तीन बच्चे सहित एक महिला और एक पुरुष मौजूद थें।

वहीं उपरोक्त घटना के बाबत घटना में घायल रविन्द्र चौधरी के पिता उपेन्द्र चौधरी ने शनिवार को लदनियां थाना, अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में अलग अलग आवेदन सौंपकर जांचकर अग्रिम कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदक उपेन्द्र चौधरी ने अपने आवेदन में बताया है कि लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लछमिनियां पंचायत के कटहा गांव में शुक्रवार की शाम अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से उनके घर में आग लग गई। गैस सिलिंडर की आग से मेरे पुत्र 30 वर्षीय रविन्द्र चौधरी, पतोहू 27 वर्षीय मुन्नी देवी, 6 वर्षीय पौत्री पुष्पा कुमारी, 4 वर्षीय पौत्र अंकुश कुमार एवं दूध मुहां आर्यन चौधरी बुरी तरह झुलस गये। पीड़ित परिजनों ने आनन फानन में गैस सिलेंडर लीक से झुलसे सभी को इलाज के लिए दरभंगा ले जा रहा था। दरभंगा ले जाने के दौरान रविन्द्र चौधरी के 6 महीना के दूध मुहां पुत्र आर्यन ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

वहीं वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी झुलसे पीड़ित व्यक्ति पटना सरकारी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। घटना के आग से घर के सारे समान जल गए और घर में कुछ भी नहीं बचा। वहीं अन्य श्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत काफी गंभीर है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:34