Madhubani news: राजनगर एसएसबी कैंप में मिले 20 जवान कोरोना संक्रमित. जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 29.

217

अजय धारी सिंह

*मधुबनी:* राजनगर में बुधवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई. एसएसबी कैंप में 76 लोगों कारैपिड एंटीजेन किट से जाँच की गई. जाँच में 20 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 29 हो गयी है.

*एसएसबी के 20 जवान कोरोना संक्रमित*

कोरोना सक्रमित सभी मरीज राजनगर स्थित एसएसबी बटालियन के जवान हैं. एसएसबी के जवानो की तैनाती इंडो-नेपाल पर है. इसके साथ ही राजनगर के ही में 1 स्वास्थकर्मी और मधेपुर में भी 2 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के कर्मी ने बताया कि सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर वे बुधवार को एसएसबी केंद्र पर रेपिड एंटीजेन किट से जाँच करने गए जहाँ 20 जवानों को कोरोना संक्रमित पाया गया. विदित हो की मंगलवार को भी 2 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं बुधवार को सुबह में भी एक एसएसबी जवान कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उन सभी को को तत्काल कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में एडमिट किया गया है.

*ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी*

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया संक्रमित मरीजों के बेहतर चिकित्सा के लिये अस्पताल प्रशासन की ओर से बेहतर प्रयास किया गया है. विभाग की ओर से ऑक्सीजन प्लांट, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं अब मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर परेशानी नहीं होगी. इससे गंभीर संक्रमित मरीजों के मृत्यु दर में भी कमी आने की पूरी संभावना है.

*24 घंटे चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति*

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा के निर्देश से कोरोना मरीजों के आगमन से पूर्व आइसोलेशन वार्ड में 24 घंटे चिकित्सक व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गयी है, ताकि किसी भी समय कोरोना मरीजों के आने की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. इसे लेकर डॉक्टर व कर्मियों को विशेष रूप से निर्देश दिये गये हैं.

*स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क*

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोविड केयर सेंटर में संभावित संक्रमित मरीजों के लिये बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिये तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर कोरोना वार्ड को दुरुस्त कर लिया गया है. वार्ड में मरीजों के लिये बेड की व्यवस्था की गयी है. इसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी. साथ ही गंभीर मरीजों के लिये आइसीयू तैयार किया गया है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More