
BIHAR।

मधुबनी/बाबूबरही थाना क्षेत्र के बसहा वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार जुम्मे की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग से गृह स्वामी मोहम्द दाऊद, मो. सुलेमान पिता मो. डोमी मियां का मवेशी समेत चार घर जल कर हुआ राख। गौरतलब है की दाऊद व सुलेमान एक मजदूर है जो मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते है। घटना उस वक्त की है जब रात करीब साढ़े बारह बजे सब घर में सो रहे थे तभी एक महिला शौच के लिए बाहर निकली तो उसने धधकती लपटे देख कर शोर करने लगी। शोर गुल सुनकर आस पास के ग्रामीण जुट गए और डोल बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने का कोशिश करने लगे । आग की लपटे इतनी तेज थी की अपनी आगोश में चार बकरी, नौ क्यूंटल धान, चावल व घर में रखे सत्रह हजार रुपया, आभूषण व सारा सामान जल कर राख कर दिया। साथ ही मो. दाऊद का हाथ और मुंह आंशिक रूप से जल गया है। वहीं स्थानीय थाना बाबूबरही को अग्निशामक गाड़ी के लिए फोन किया गया। तो उसने कहा की मेरे यहां सुविधा नहीं है। हमने मधुबनी और फुलपरास अग्निशामक को फोन किया है। जब तक प्रशासन मौके पर पहुंचता तब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।
