MADHUBANI BREAKING : पटना से लौकहा जा रही बस पानी भरे तालाब में पलटी, कई यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

सभी यात्री सुरक्षित. तकरीबन 3.15 बजे सुबह की घटना.

772

अजय धारी सिंह

मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र के माल गोडाउन रोड स्थित निजी बस पड़ाव के नजदीक रविवार को एक यात्री बस तालाब में पलट गई. बस निजी बस स्टैंड से 3.15 बजे सुबह निकली जिसके तुरंत बाद सड़क पर ये हादसा हो गया. रेलवे के तालाब में पलटी बस BR06P-E7451 पटना से लौकहा जा रही थी. यात्रियों के अनुसार घटना रविवार सुबह तकरीबन 3 बजे के करीब हुई. घटना के समय बस में करीब 15-20 यात्री सवार थे. सूचना पाकर घटना स्थल पर नगर थाना की पुलिस पहुँची. पुलिस और प्रशासन के घटनास्थल पर पहुँचने के बाद पलटे हुए बस को सीधा करने के लिये प्रशासन क्रेन के व्यवस्था में लग गया.

*यात्रियों के अनुसार ड्राइवर के कारण हुआ हादसा*

बस में सवार और प्रत्यक्षदर्शी खुटौना बाजार के अनिल प्रभाकर के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. क्रेन आने में विलम्ब से यात्रियों में काफी आक्रोश हो गया था, हालांकि ये आक्रोश क्रेन आने के बाद काफी हद तक शांत हो गया. एक अन्य यात्री विनोद राम के अनुसार एक्सीडेंट ड्राइवर के कारण हुआ, सुबह के समय सड़क पूरा खाली था. जिस तरह वे खुद और अन्य यात्री पानी में डूबे बस से बाहर निकले उसको बताया नही जा सकता है. हालाँकि क्रेन आने के बाद प्रशासन ने बस को सीधा करवाया. बस सीधा होने के बाद ही पता चल पाया की उसमें और यात्री फसे नही हैं. वैसे बस में सवार यात्रियों की माने तो कई यात्री बस में फंसे हो सकने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. घटना में कुछ यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर मुस्तैद है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More