

मधुबनी ।
कैनेलाइट पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह जोश और उल्लास के साथ मनाया गया. समारोह का विधिवत उदघाटन मुख्यअतिथि डॉ. अभय नाथ झा ने झंडोत्तोलन से किया. फिर दौर आरंभ हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का. स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों ने देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभा में चार चांद लगा दिया. स्कूल के अध्यापक हीरा नाथ झा ने कहा कि आजादी की गरिमा को हमें बचाकर रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी. मौके विजय प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रंजन मिश्र सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे.
Comments are closed.