मधुुुबनी -एन०डी०आर०एफ० बचावकर्मियों ने मधुबनी में सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति कोे बाढ़ प्रभावित गाँव से तुरन्त निकालकर अस्पताल पहुंचाया
मधुबनी।
शुक्रवार को शाम लगभग 0600 बजे अंचलाधिकारी बिस्फी प्रखण्ड ने 9वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) के मधुबनी जिला में तैनात टीम कमाण्डर को बिस्फी प्रखण्ड अंतर्गत एक बाढ़ प्रभावित गाँव भरन टोला में सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति के बारे में सूचना दिया। निरीक्षक विनय कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने नेतृत्व में बचावकर्मियों को लेकर मोटर बोट के साथ सम्बंधित गाँव में पहुँचे। एन०डी०आर०एफ० के बचावकर्मियों ने सर्पदंश से भयाक्रांत पीड़ित व्यक्ति- छोटन कुमार साहनी (उम्र 38 वर्ष), निवासी- भरन टोला, प्रखण्ड- बिस्फी, जिला- मधुबनी को तुरन्त मोटर बोट की मदद से बाढ़ प्रभावित गाँव से बाहर निकाला। फिर एम्बुलेन्स की मदद से प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र बिस्फी भेज दिया गया।
श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० ने बताया कि 19 टीमें उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में बाढ़ की हर चुनौती से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात है तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत व बचाव में मदद किया जा रहा है।
अब तक एन०डी०आर०एफ० की टीमों ने बाढ़ में फँसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से 4,448 प्रभावित लोगों को मोटर बोटों की मदद से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया है। एन०डी०आर०एफ० के बचावकर्मी सिविल प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर बोट से राहत सामग्री पहुंचाने तथा आम जनता के बीच बाँटने में भी लगातार मदद कर रहे हैं
Comments are closed.