राजकुमार झा


मधुबनी। दरभंगा से मधुबनी की ओर आ रही दूध की एक गाड़ी प्रातः लगभग 03 बजे पंडौल चौक से 2 किलोमीटर आगे विरसायर चौक के आसपास नियंत्रण खोकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों कि माने तो इस घटना का मूल कारण चालक का नींद मे होना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद चालक मौके वारदात से फरार हो गया। जबकि वाहन के खलासी का एक पाँव गाड़ी के केबिन में बुरी तरह से फँसा हुआ था। जिसे स्थानीय लोगों एवं दो जेसीबी के सहयोग से घटना के 3 घटना के बाद निकाला जा सका। वहीं घायल खलासी को घटनास्थल पर उपस्थित नगर थाना की पुलिस वल सदर अस्पताल अपने वाहन में उचित उपचार के लिये ले गयी। घटनास्थल पर प्रवीण कुमार ठाकुर, नौशाद अली, सोनु तिवारी, लाल तिवारी, महाकांत यादव, रमण मिश्रा, उज्जवल सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय लोग सहयोग में उपस्थित थे। घायल का उपचार सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा