
मधुबनी।
हरलाखी थाना क्षेत्र के बिटहर निबासी कलाधर गिरी का अज्ञात वाहन के चपेट
में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज सुबह मृतक चाय पिने अपने घर भगता टोल बिटहर से कलना आया हुआ।था जंहा उमगांव से मधुबनी जानेवाली स्टेट हाइवे को कलना चौक परपार कर रहा था।प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार तभी बिपरीत दिसा से आरहेट्रैक्टर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत होगई।चालक गाड़ी समेत भागने में सफल रहा।गुसाये ग्रामीणों ने सुबह 8बजे से मधुबनी उमगांव सड़क को शब् के साथ जाम कर दियासाथ ही वाहन व् चालक को पकड़ने मृतक के परिजन को उचितमुआबजा देने की मांग कर रहे थे।इसकी सुचना मिलते ही हरलाखी
थाना ध्यक्ष संजय कुमार घटना स्थल पर पहुँच मामले को सांतकरने में लगे रहे करीब 5 घंटे बाद शब् को अन्तय परिक्षण हेतूमधुबनी भेजा गया अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कर व् मृतकके परिबार को हर संभव सहयोग के अस्वआसान के बाद सड़कजाम हटाया गया

