
मधुबनी.
रिम झिम फुहार के बीच जब लोग डांडिया कर रहे थे तो उन्हें पता ही नहीं था कि वे मधुबनी के इतिहास में कुछ नया जोड़ रहें है। मधुबनी के इतिहास में पहली बार नवरात्रा के मौके पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया ।


शाम में सबसे पहले मधुबनी के स्थानीय विधायक समीर महासेठ जी, राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान जी और अमरनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर डाँडिया महित्सव का विधिवत उद्घाटन किया।
मधुबनी में पहली बार डाँडिया महोत्सव कराने को लेकर समीर महासेठ जी ने आयोजकों को बधाई दी और उन्होंने ऐसे कार्यक्रम कराते रहने की बात कही। वही रामप्रीत पासवान जी ने रिमझिम फुहार को इंद्र भगवान् के आशिर्वाद की संज्ञा दी।

अतिथि रेस्टोरेंट के तत्वाधान में हुए मधुबनी के पहले डाँडिया महोत्सव को गणेशम फिल्म सिटी लाहेरियागंज में रिम झिम फुहार के बीच सुहाने मौसम में 8अक्टूबर को आयोजित किया गया। आयोजक मंडल की ओर से बताया की आमतौर पर होने वाली किसी भी कार्यक्रमो में महिलाओं की भागीदारी काफी कम होती ।

इसी को ध्यान में रखते हुए इस महोत्सव को केवल युगल जोड़ी के लिए ही रखा गया था जिसे महिलाओं ने काफी सराहा। वहीँ इस कार्यक्रम को लेकर मधुबनी के लोगों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि मधुबनी में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ और ऐसा लगातार होना चाहिए ।

इस महोत्सव् के आयोजक अमित राउत (पप्पू),अमित महासेठ, गौतम कुमार, सुनील पमनानी, सुरेंद्र नायक और आकर्षण कुमार, अजयधारी सिंह ने कहा कि मौसम की बेरुखी और दुर्गा पूजा को घ्यान में रखते हुए 9अक्टूबर का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
इस कार्यक्रम के लिए बंगाल के सुर सागर इवेंट्स को लाइट, साउंड एवं गुजरात और बंगाल से डांडिया के प्रख्यात कलाकारों की टीम को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी दी गयी थी। डांस ग्रुप फायर वेव की पूरे टीम ने मधुबनी के लोगों को रिम झिम बारिश के बीच डांडिया के ताल पर झूमने को मजबूर कर दिया । साथ ही साथ पहली बार बिहार आयी इस महोत्सव में इंडियन आइडल सेशन 4 की मोहिनी कश्यप और सारेगामा में भाग ले चुकी कलाकार गार्गी चौधरी ने भी अपनी आवाज के जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों को पता ही नहीं चला की वे कहाँ आ गए हैं। बच्चों के लिए जहाँ अलग से किड्स जोन की व्यस्वस्था की गयी थी वही आगंतुकों के स्वागत को बालाएँ थी । जोड़ो नव जहाँ कपल डांस का अलग से आनन्द लिया वही ग्रुप में सभी ने ग्रुप डांस का आनन्द उठाया।
