राजकुमारझा
मधुबनी ।
एक कहावत है कि ‘पुत्र कुपुत्र होता है पर माता कुमाता कदापि नही होती’ लेकिन आज एक कलयुगी माँ , माँ की ममता का बलि देकर अपने ही बच्चे को बेचने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर पहुँची अस्पताल मे हाई वोल्टेज डाृमा घंटो चलता रहा ,अस्पताल मे कायँरत ममता वसलेहा देवी से बच्चे बेचने की बात कही यह बात कानो कान आग की तरह फैल गई अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर मे लोगो की काफी भीड़ जुट गयी! भीड़ देख महिला घबरा गयी और भागने की फिराक मे लग गयी लोगो ने इसकी सूचना झंझारपुर थाना को दी तुरंत डी उपाध्याय बहाँ पहुँच मामले की जाँच मे जुटे! बच्चे की माँ ललिता देवी ने बतायी पति से तंग आकर हम यहाँ आये है ललिता देवी के साथ दो बच्चे है एक कन्हैया नाम का नौ महीना का बच्चा गोद मे और दुसरा रजनीश चार साल का हाथ पकरे हुए है ! एेसी कौन सी मजबुरी थी कि यह महिला गोद के बच्चे बेचने को आई ! यह बात तो जाँच मे ही सामने आयेगी, एएस आई डी उपाध्याय ने बताया परथम दृष्टया बच्चे बेचने की बात सामने आ रही है यह महिला दो शादी की थी पति से तंग आकर यह कदम उठाने जा रही थी पहली शादी राजलाल मुखिया से हटनी गाँव मे की थी एवं दुसरी शादी संजय कुमार अंधराठाढ़ी से की थी ! दोनो पति महिला को छोड़ दिया है ! अब तो जाँच मे स्पस्ट हो पायेगा क् माजरा किया था!महिला अपना घर कभी घोघरडीहा तो कभी अंधराठाढ़ी बता रही थी पुलिस जाँच मे जुट गयी है बता दे कि एक सप्ताह पहले सत्यदेव क्लिनिक झंझारपुर आर एस से एक बच्चा की चोरी हो गयी थी पुलिस दरभंगा जिला के राजाखरबार के चोरी हुई बच्चे की पहचान हेतु उस परिवार को बुलबाया है !

