पुरूषोतम कुमार सिंह
MADHEPURA( 01JULY)।
डीएम ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ करना है। स्कूलों में पठन पाठन को लेकर किसी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाह कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है।
अधिकारी एवं शिक्षा कर्मी अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाए। इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालन में गड़बड़ी को लेकर संबंधित कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई। डीएम ने प्रत्येक बीईओ को एक दिन में दो उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को एक दिन में पांच उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि जिस उच्च विद्यालय में कम शिक्षक हैं अगर दूसरे विद्यालय में अधिक शिक्षक हैं तो अविलंब शिक्षकों का स्थानान्तरण कर नियमित वर्ग संचालन कराएं। जो छात्र लगातार एक सप्ताह नहीं आते उसका नाम विद्यालय से काटे दें।
डीएम ने कहा एक जुलाई से जिले के सभी उच्च, मध्य और प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण जिला स्तर पर टीम बनाकर की जायेगी।
डीएम ने मुरलीगंज के कस्तूरबा बालिका विद्यालय की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच का निर्देश दिया। इस कस्तूरबा गांधी बालिका वि. शंकरपुर के वार्डन को तबादला करने की बात कही। शिक्षा व्यवस्था सु²ढ़ करने को लेकर शिक्षा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक डीएम मु. सोहैल की अध्यक्षता में हुई। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सभी प्रखंड के बीईओ सहित अन्य शिक्षा कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.