पी. के वर्मा
मधेपुरा(मुरलीगंज)।

मुरलीगंज प्रखंड के मीरगंज चौक से हरिजन टोला जाने वाली मुख्य मार्ग पर सन 2006 ई0 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया पूल बुधवार देर रात किसी ओवरलोडेड ट्रैक्टर जाने की बजह से ध्वस्त हो गया । पूल अभी सिर्फ दोनों साइड के पाया पे हीं टिका हुआ बिच वाला पाया पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया जो भविष्य में बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है । पूल के नीचे लगभग 25 फिट पानी है जिससे यहाँ के आमजनता काफी भयभीत रहते हैं । स्थानीय लोगों के द्वारा मना करने के बाद भी बड़ी वाहन यहां से गुजरती रहती है । भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष अ.सं. जदयू फजीलत हुसैन, पप्पू,पंकज, कासिम,शिक्षक सह समाजसेवी विवेक यादव, आदि दर्जनों लोगों द्वारा बताया गया कि कई बार जोरगामा पंचायत के भूतपूर्व और वर्तमान मुखिया तथा आला अधिकारियों को इसके बारे में सुचना दे दी गयी थी लेकिन इस और किसी का ध्यान नही गया और अब भी पूल के आधा ध्वस्त के बाद प्रशासन उदासीन बानी हुई है। शयाद कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही इस और किसी का ध्यान जाये