लोहरदगा ।
भाकपा माओवादी की सब जॉनल कमांडर तारा बिरजिया उर्फ़ बहमुनि कुमारी उर्फ़ सुनीता उर्फ़ गुड़िया गिरफ्तार किया है। पाच लाख इनामी महिला उग्रवादी की गिरफ्तारी लोहरदगा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
पेशरार के करार गांव में तारा बिरजिया को उसके घर से पुलिस ने छापेमारी का गिरफ्तार किया। नकुल यादव के महिला दस्ता में सक्रिय नक्सली है ।
लोहरदगा पुलिस लाइन में डीआईजी ए वी होमकर के सामने मिडिया के सत्तामक्ष तारा बिरजिया को लाया गया।
Comments are closed.